लाइब्रेरी में जोड़ें

चाय या कॉफी


चाय या कॉफी भाग 15☕☕


सिम्मी ने कहा
,,हाँ मैं यहां.. आरती ने बुलाया था।,,

,,ओके, व्वाय..(why)?,,

,,अरे यार, कल तुम्हारी शादी है तो  ..!,अपनी बात अधूरी छोड़ दी आरती ने।

,,शादी.. हम्म्म्म...!,एक लंबी साँस लेकर अनामिका ने कहा।
...पता नहीं यार मैं सही कर भी रही हूं या नहीं।घर में मैने किसी को भी नहीं बताया है.. इस बारे में।सबकी नजर में मैं एक बदचलन ,ऐयाश लड़की हूँ जिसके पास कोई मोरल नहीं...!,,

,,देख अनु,मेरी बात मान।बुला लो।बस एक फोन ही तो करना है।मैसेज छोड़ दे।शादी कर रही हो ना वो भी उसी से जिससे प्यार करती थी ।आना होगा तो आएंगे तेरे घरवाले नहीं तो हम सब तो हैं ही।,,आरती ने कहा।

,,ह्म्म्म..!,आरती यू आर राइट।,,सिम्मी ने कहा।
..आरती इज ट्रू।शादी कर रही हो यार कोई पाप नहीं। और फिर हम सबमें यू आर सीनियर पर्सन..!हाहा.. करती सिम्मी हँसने लगी तो आरती और अनामिका भी हँसने लगी।

सिम्मी ने आगे कहा
,,हमलोग हैं न अनु सबकुछ संभालने के लिए।तू बेफिक्र रह बस एंजॉय कर अपनी शादी को।ज्यादा निगेटिव मत रहा कर..!,,

,,या.. सिम्मी यू आर ट्रू।,,आरती ने कहा।

सिम्मी--,,अब चल यह बता कि तुम्हें गिफ्ट में क्या दूं?,,
अनामिका--,,गिफ्ट में..!,अरे पहले सेटल हो जाने दे यार सिम्मी.. हाहा.. (हँसते हुए)
पता चला मेरे सारे गिफ्ट्स लेकर गगन छूमंतर न हो जाए..!,,
,,उफ्फ...!,ये छोकरी कभी नहीं सुधरने वाली।आरती और सिम्मी दोनों ने अनामिका को डाँटा।

तभी गिरिजा का फोन अनामिका के पास आता है।
गिरिजा अनामिका से कहती है
,,अनु यार,जल्दी से पीएस मॉल आ जा। शादी की शॉपिंग वहीं से करवाऊंगी।,,

,,अरे छोड़ न..कहाँ शॉपिंग वापिंग..!,,

,,अरे ऐसे कैसे भाई।एक ही तो भाई है मेरा जो मेरी खबर रखता है। अब शेखी न दे अनु जल्दी से आ जा।रखती हूं फोन।मैं यही हूँ इंतजार कर रही हूं।,,

,,ओके आती हूँ।,,अनामिका ने गिरिजा से कहा फिर अपनी दोस्तों से बोली
,,चल न सिम्मीया,आरती चल के थोड़ा चिल मारते हैं।डिनर लेकर फिर घर जाते है।,,
यह सुन कर आरती और सिम्मी दोनों तैयार हो जाती हैं।

अनामिका तुरंत पायल को फोन लगाती है।

अनामिका--,,  पायल, फ्री हो यार।आ ना पीएस मॉल में।मिलते हैं।गिरिजा, सिम्मी और आरती सब वहीं आ रहे हैं।,,
पायल--,,ओके प्रीमैरेज सेलिब्रेशन.. हाहा.. अभी आती हूँ यार इंतजार करना।,,

पीएस मॉल में ः
गिरिजा एक  कैफे हाउस में बैठकर इंतजार कर रही थी।
 थोड़ी देर में सभी सहेलियां वहां पहुंच जाती हैं।

 कोल्ड कॉफी पीने के बाद गिरिजा अनामिका से कहती है
,,अनु यार, चल लहंगा पसंद कर ले। है। मेरी तरफ से पहला गिफ्ट ।,,

अनामिका गिरिजा के साथ ऊपर वाले फ्लोर पर चली गई।
तीनों सहेलियाँ आपस में  गिफ्ट के लिए  बातें करती हैं।
सिम्मी--,,क्या गिफ्ट देना चाहिए?मुझे तो लगता है कि हम तीनों को मिलकर एक डायमंड सेट अनु को दिया जाए।,,
,,इट्स ग्रेट.. लहंगा या गाउन के मैच के स्टोन वाले डायमंड सेट..एकदम परफेक्ट।,,
,,हाँ मुझे भी ठीक लग रहा है।,,पायल ने कहा।
तभी विडीयो कॉल पर अनामिका ने अपना लहंगा गाउन दिखाया।
हल्के भूरे रंग पर नग और सिल्वर धागे की कढ़ाई फब रही थी।
सिम्मी ने कहा
,,ओके अनु हमलोग अभी आते हैं।,,

उसके बाद तीनों मॉल में ही मौजूद ज्वेलरी शॉप में पहुंच कर एक बेहतरीन डायमंड सेट खरीद लेती हैं जो अनु के गाउन से मिलता जुलता था।
खरीदने के बाद तीनों ऊपर बने  फूड कोर्ट में जाकर बैठती हैं।
वहां अनामिका को तीनों अपना गिफ्ट दिखाती हैं।
अनामिका यह देखकर  उसकी आँखें भर आईं।
उसने कहा
,,गाइज..!,मैं अपनी शादी निभाने की पूरी कोशिश करूंगी।आइ प्रॉमिस आई विल ट्राई माई बेस्ट..!तुम सब कितनी बेस्ट हो।माइ सक्सेसफुल जर्नी विद माइ डियर फ्रेंड्स..!,,

माहौल कुछ ऐसा हो गई कि सबकी आँखें भर आईं।
अगर सब कुछ नॉर्मल रहेगा तो अनामिका विदेश रवाना हो जाएगी।
गिरीजा ने अपनी आँखें पोंछते हुए कहा
,,कोई बात नहीं, चल रोना किस बात पर भई..अपनी जिगर दा पुत्तर की मैरिज सेलिब्रेशन है चल पार्टी करेंदा ..खुशी मनाओ कुड़ियों.. बता किसे क्या खाना है.. मैनू डिसाइड करो..!,,

यह सुन कर सब खुश हो गए और खाने की मैनू डिसाइड करने लगे।

***
क्रमशः
सीमा..✍️🌹
®©

   10
3 Comments

Zakirhusain Abbas Chougule

19-Jul-2022 11:05 PM

बहुत बढ़िया

Reply

Mohammed urooj khan

19-Jul-2022 06:16 PM

सुन्दर भाग

Reply

Seema Priyadarshini sahay

19-Jul-2022 06:19 PM

थैंक्यू सर🙏🙏

Reply